SBI PO Syllabus 2025 एसबीआई पीओ परीक्षा का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

sbi po syllabus in hindi

विद्यार्थियों के द्वारा सबसे ज्यादा आवेदन की जाने वाली भर्ती में से एक भर्ती बैंक की भी होती है। जिसमें हर साल कई अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है। इसी के चलते आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है SBI PO Syllabus के बारे में और साथ ही SBI PO Exam Pattern के बारे में भी जानेंगे।

हाल ही में SBI PO की परीक्षा होने वाली है जिसमें पहले चरण में प्रिलिम्स और बाद में मुख्य परीक्षा कराई जाएगी। हजारों में आवेदन करने वाले छात्रों की तैयारी का प्रबंध करते हुए हमने इस आर्टिकल में SBI PO Syllabus PDF भी उपलब्ध कराई हुई है। जिसमें SBI PO Prelims Syllabus और SBI PO Mains Syllabus दोनों के बारे में बताया हुआ है। इसलिए निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI PO Selection Process

इस साल होने वाली एसबीआई पीओ 2025 भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। जहां पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा, जो क्वालीफाइंग नेचर का रहेगा। दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा और अंतिम चरण में उमीदवार का इंटरव्यू लिया जाएगा।

  • Prelims Exam 
  • Main Exam
  • Interview

SBI PO Exam Pattern

Prelims Exam Pattern

  • एसबीआई पीओ का एक्जाम प्रीलिम्स और मेंस के रूप में कराया जाता है।
  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स में तीन विषय (क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • हर भाग 20-20 मिनट का होता है और पूरी परीक्षा 60 मिनट की होती है।
  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का एग्जाम पेपर 100 मार्क्स और 100 क्वेश्चन का आता है।
  • एग्जाम पेपर में गलत उत्तर हो जाने पर ¼ मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
SubjectsQuesMarksTime
English404020min
Quantitative Aptitude 303020min
Reasoning Ability303020min
TOTAL10010060min

Mains Exam Pattern

  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए छात्रों का बाद में मुख्य परीक्षा होती है।
  • इसकी मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव के दो अलग भाग होते हैं।
  • ऑब्जेक्टिव भाग 200 अंक होता है जिसमें चार विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं डिस्क्रिप्टिव भाग 50 अंक का होता है।
  • एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होती है।  
  • यहां भी प्रिलिम्स की तरह गलत उत्तर होने पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।
SubjectsQuesMarksTime
Reasoning & Computer Aptitude406050min
Data Analysis & Interpretation306045min
General/Economics/Banking Awareness606045min
English Language402040min
TOTAL1702003hrs
Descriptive5030min
TOTAL2503hrs 30min

Mathematics Syllabus

  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • कार्य और समय
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण
  • क्रमचय
  • संयोजन और संभावना
  • करणी और सूचकांक
  • डाटा व्याख्या
  • अनुक्रम एवं श्रृंखला
  • बेलन
  • शंकु
  • गोला
  • सरलीकरण/ सन्निकटन
  • अनुपात एवं समानुपात
  • संख्या प्रणाली
  • परसेंटेज
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

Reasoning Syllabus

  • तार्किक तर्क
  • न्यायवाक्य
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • कोडित असमानताएँ
  • दिशा-निर्देश
  • इनपुट आउटपुट
  • बैठक व्यवस्था
  • डेटा पर्याप्तता
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • वर्णमाला परीक्षण
  • तालिका बनाना
  • पहेली
  • रैंकिंग और कम

English Language Syllabus

  • Tenses Rules
  • Fill in the blanks
  • Multiple Meaning
  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Vocabulary
  • Error Spotting
  • Sentence Completion
  • Paragraph Completion
  • Reading Comprehension
SBI Clerk Syllabus PDFCLICK HERE
RBI Grade B Syllabus PDFCLICK HERE

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि एसबीआई PO सिलेबस की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से सभी छात्रों को अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी। हम आशा करते हैं कि तैयारी शुरू करने से पहले इस आर्टिकल में दिए गए SBI PO Exam Syllabus की मदद से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।

इसके अलावा अगर आप इस आर्टिकल की तरह अन्य भर्तियों के सिलेबस या पुराने एग्जाम पेपर की पीडीएफ देखना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। पीडीऍफ़ की सभी अपडेट्स के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर फॉलो करना न भूलें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *