SSC GD Syllabus in Hindi: यहाँ मिलेगा एसएससी जीडी का पूरा सिलेबस।

ssc gd syllabus in hindi

यदि कोई उम्मीदवार एसएससी जीडी की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए पहले SSC GD Syllabus in Hindi जान लेना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि बिना सिलेबस जाने ठीक से तैयारी कर पाना थोड़ा मुश्किल रहता है। और प्रश्नों का सही से ज्ञान नहीं हो पाता है।

इसके अलावा एसएससी जीडी परीक्षा में चार विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो की मैथ, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस के होते हैं। लेकिन विषय में से क्या-क्या टॉपिक आते हैं इसका पता हमें SSC GD Syllabus in Hindi के जरिए ही पता चल सकेगा। 

इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC GD Syllabus PDF in Hindi और English दोनों के बारे में विस्तार में बताने वाले है। इसके अलावा हम आपके यहां पर एसएससी जीडी से जुड़े एग्जाम पैटर्न के ऊपर भी बात करेंगे। साथ ही आपकी तैयारी संपूर्ण रूप से अच्छी तरह हो सके कोई भी विकल्प न आए और ज्यादा अंक ला सके। इसके लिए यहां पर एसएससी जीडी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीएफ भी प्रोवाइड करवाएंगे। 

SSC GD Exam Pattern

एसएससी जीडी सिलेबस को देखने से पहले हम इसके एग्जाम पैटर्न के ऊपर एक नजर डालते है। जिससे यह पता चल सके की परीक्षा के दौरान किस विषय से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाने वाले है। और उसके आधार पर अपनी तैयारी मजबूत कर सके।

  • एसएससी जीडी के प्रश्न पत्र में 4 सब्जेक्ट से कुल मिलाकर 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह पूरा पेपर आपका 160 अंकों का रहेगा यानी की प्रत्येक क्वेश्चन पर दो अंक मिलेंगे।
  • यदि कोई प्रश्न गलत कर देते हैं तो उसके 0.5 मार्क्स कटेंगे और पूरा पेपर 60 मिनट के अंदर कंप्लीट करना होगा।  
बिषयकुल प्रश्नकुल अंक
हिंदी / इंग्लिश 2040
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 2040
जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस 2040
मैथमेटिक्स 2040
Total80160

SSC GD Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी की परीक्षा में केवल एक ही इम्तिहान होगा। जिसमें चार विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। इन चारों विषय के अंदर कौन-कौन से टॉपिक हमें पढ़ने होते हैं और कौन सा टॉपिक कितने नंबर का होता है। वह हमने एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी में पूर्ण विस्तार रूप से बताया हुआ है। इसलिए नीचे दिए गए पाठ्यक्रम को एक बार जरूर देखें। 

SSC GD Reasoning Syllabus in Hindi

  • रक्त सम्बन्ध
  • कैलेंडर
  • अशाब्दिक शृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • अंकगणितीय तर्क
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • उपमा
  • स्थानिक दृश्यता
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समानताएँ
  • मतभेद
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • आंकड़े वर्गीकरण

SSC GD General Awareness & GK Syllabus

  • विश्व भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • संस्कृति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • आर्थिक
  • खेल
  • इतिहास
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • अर्थ व्यवस्था

SSC GD Math Syllabus in Hindi

  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • रुचि
  • साधारण ब्याज एवं चक्रव्रती ब्याज
  • दिलचस्पी
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • छूट
  • नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याएं
  • दशमलव, भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • क्षेत्रमिति
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात

SSC GD English Syllabus

  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/Passive Voice
  • Para jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Idioms/Phrases
  • Direct/Indirect Speech
  • Antonyms
  • Spot the Error
  • Synonyms/Homonyms
  • Cloze Passage & Reading Comprehension
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words

SSC GD Hindi Syllabus

  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि और संधि विच्छेद
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • शब्द-युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाच्य ,कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्य-शुद्धि , अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • क्रिया, सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द-शुद्धि ,अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
SSC GD Syllabus PDFClick Here
यह भी देखे लिंक
SSC GD Previous Year Paper PDFClick Here

निष्कर्ष 

दोस्तों ऊपर बताया गया SSC GD Syllabus in Hindi पिछले वर्ष हुई परीक्षा के आधार पर बताया गया है। हालांकि इसका जो सिलेबस होता है वह हर साल एक जैसा ही होता है, तो कोई चिंता करने की बात नहीं है। साथ ही दोस्तों अगर किसी भी परीक्षा के सिलेबस से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *