RPF SI Syllabus in Hindi 2025 [PDF] इस साल का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

RPF SI Syllabus in Hindi

जिस तरह पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकलती है उसी तरह रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर की भी भर्ती निकलती है। जिसे हम आरपीएफ एसआई कहते हैं जहा उम्मीदवार रेलवे दरोगा के पद पर नियुक्त किए जाते हैं। इसके लिए RPF SI Exam Pattern के मुताबिक पहले लिखित परीक्षा और बाद में शारीरिक परीक्षा से गुजरना होता है।

आरपीएफ एसआई एग्जाम पैटर्न में लिखित परीक्षा 120 अंक की होती है जिसकी तैयारी आप RPF SI Syllabus in Hindi के माध्यम से या फिर इसके पुराने पेपर का सहारा ले सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको RPF SI Syllabus के बारे में ही नहीं केवल बल्कि साथ ही साथ RPF SI Syllabus PDF in Hindi भी प्रदान करने वाले है।

RPF SI क्या काम करते हैं ?

आरपीएफ यानी की रेलवे सुरक्षाबल में सब इंस्पेक्टर का कार्य में यात्रियों की देखभाल या सुरक्षा के अलावा और भी कार्य होते है जैसे की – 

  • भारत रेलवे की संपत्ति की देख रेख करना।
  • रेलवे से जुड़े कोई भी दुर्घटना हो जाए तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करना।
  • यदि कोई अपराधी रेलवे संपत्ति या रेलवे से जुड़ी अन्य गतिविधि के दौरान पकड़ा जाए। तो उसकी जांच पड़ताल करना।
  • उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करना। और उसका बयान रिकॉर्ड करना और अंत में अगर जरूरत हो तो कोर्ट पेशी करना।

RPF SI Exam Pattern

  • आरपीएफ एसआई की लिखित परीक्षा में केवल एक ही परीक्षा होती है।
  • इसकी परीक्षा में तीन अलग भाग होते हैं जिसका पहला भाग 50 अंक दूसरा 35 और तीसरा 35 का होता है।
  • आरपीएफ एसआई की परीक्षा 120 अंक की कराई जाती है। जिसमें 120 प्रश्नों का उत्तर देना होता है।
  • आरपीएफ की लिखित परीक्षा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।   
  • इसकी 120 अंकों की परीक्षा में भी 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।  
SubjectsQuesMarks
General Awareness & Current Affairs5050
General Intelligence & Reasoning3535
Math3535
Total120120

RPF SI Physical Exam

अगला चरण लिखित परीक्षा के बाद कुछ शारीरिक परीक्षा बताएं जिससे हमारा मतलब है की बाकी विद्यार्थी जो लिखित परीक्षा को पार कर लेते है। उन्हें आरपीएफ एसआई के लिए PET परीक्षा देनी पड़ती है। और इसमें दौड़ के साथ-साथ और भी चीज कराई जाती है। इसलिए इस परीक्षा को पार करने के लिए आपका शारीरिक मजबूत होना जरूरी है।

RPF SI PET Test

शारीरिक क्षमता का परीक्षण करने के लिए महिलाएं-पुरुष दोनों को दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद करनी होती है।  

PET TestMaleFemale
Race1600 mt in 6m30sec800 mt in 4m
Long Junp12 feet9 feet
High Jump3 feet 9 inch3 feet

RPF SI PST Test

सभी उम्मीदवारों की ऊंचाई मापी जाती है और पुरुष उम्मीदवारों की छाती का माप लिया जाता है। और यहां तक की यह सभी माप कास्ट के अनुसार कुछ इस प्रकार होती हैं।

CategoryHeightChest
General / OBCMale – 165cm
Female – 157cm
Male – 80-85
SC / STMale – 160cm
Female – 155cm
Male – 76.2-81.2
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • संख्या प्रणाली,
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • औसत
  • क्षेत्रमिति
  • पूर्ण संख्याएं
  • दशमलव और भिन्न
  • समय और दूरी
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • अनुपात और समानुपात
  • तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • एनालॉजीज
  • सिलोजिस्टिक तर्क
  • संबंध अवधारणाएं
  • स्थानिक दृश्य
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कथन निष्कर्ष
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और चित्र वर्गीकरण
  • समानताएं और अंतर
  • निर्णय
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • निर्णय लेने पर आधारित प्रश्न
  • खेल
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • भारतीय कला और संस्कृति

भारतीय इतिहास –

  • प्राचीन भारत,
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत

भारतीय भूगोल –

  • भौतिक भूगोल
  • विश्व का भूगोल
  • पर्यावरणीय मुद्दे


सामान्य विज्ञान –

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान


सामान्य राजनीति –

  • शासन एवं प्रशासन
  • राजनीतिक संस्थाएँ
  • कानूनी ढांचा


भारतीय संविधान –

  • मौलिक अधिकार
  • राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
  • संविधान संशोधन प्रक्रिया
RPF SI Syllabus PDF in HindiLink
RPF SI Syllabus in HindiClick Here
यह भी पढ़े। लिंक।
RRB Technician SyllabusClick Here
Uttarakhand SI SyllabusClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) आरपीएफ एसआई की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 1) आरपीएफ एसआई की भर्ती पर नियुक्त हुए उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी 35,000 की होती है। जिसमें बाकी भत्ते भी शामिल होते हैं और उस हिसाब से सैलरी 43,000 से 53,000 तक चली जाती है।

प्रश्न 2) आरपीएफ एसआई का पेपर कितने नंबर का होता है ?

उत्तर 2) आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा 120 अंक की होती है जिसमें सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर से 50 अंक, जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग से 35 अंक और गणित से 35 अंक आते हैं।

प्रश्न 3) क्या आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

उत्तर 3) जी हां, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिखित परीक्षा में ⅓ की नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।

प्रश्न 4) आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए कितनी दौड़ लगानी पड़ती है ?

उत्तर 4) यदि आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए पुरुष को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में लगानी होती है और महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी पड़ती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *