Rajasthan SI Syllabus 2025 [PDF] लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पूछे जाते है यह सवाल।

Rajasthan SI Syllabus in Hindi PDF

Rajasthan SI Syllabus: राजस्थान यानी कि RPSC के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली राजस्थान सब इंस्पेक्टर की भर्ती लगभग हर साल निकलती रहती है। जिसमें लाखों उम्मीदवार फॉर्म भरते है। जहा कई विद्यार्थियों के असफल होने का कारण Rajasthan Police SI Syllabus को ना देखना रहता है। अक्सर तैयारी करते समय विद्यार्थी सिलेबस में दिए गए सभी टॉपिक को बिना देखे तैयारी करने लग जाते हैं और यह उनकी काफी बड़ी गलती होती है।

Rajasthan SI Syllabus in Hindi PDF देने से पहले एक चीज और बताना चाहेंगे की इससे पहले हमने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के बारे में बताया था। तो जितने उम्मीदवार कांस्टेबल की परीक्षा देना चाहते हो वो सभी उसे देख सकते हैं। 

राजस्थान पुलिस एसआई एग्जाम पैटर्न देखने में तो काफी आसान होता है क्योंकि इसमें केवल दो ही भाग होते हैं। जिसके एक भाग में हिंदी तो दूसरे में जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस होता है। इन दोनों ही विषय के लिए हम Rajasthan SI Syllabus in Hindi PDF देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते है।

Rajasthan SI Syllabus in Hindi PDF

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए हम Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi में पढ़ के अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। क्योंकि इसमें सामान्य ज्ञान/विज्ञान और हिंदी दोनों से 200 प्रश्न आने होते हैं। लेकिन सामान्य ज्ञान/विज्ञान में भारत का इतिहास, राजस्थान का इतिहास, भूगोल, कला, संस्कृति यह सारे विषय मौजूद होते हैं। लेकिन हिंदी में कुछ विषय को पढ़कर ज्यादा अंक लाये जा सकते हैं। इसलिए जितना हो सके हिंदी की तैयारी ज्यादा अच्छे से करिए जिससे अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता मिल सके।

Rajasthan SI Exam Pattern 

  • दिल्ली पुलिस एसआई एक्जाम पेटर्न कांस्टेबल एग्जाम से काफी अलग होता है क्योंकि इसमें केवल जनरल हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का एग्जाम 400 अंक का होता है।  
  • इसकी परीक्षा में दो पेपर होते हैं इसके पहले पेपर में हिंदी से 200 प्रश्न आते हैं वहीं दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान से 200 प्रश्न आते हैं।
  • दोनों भाग को करने के लिए 2-2 घंटे का अलग-अलग समय दिया जाता है।
SubjectsMarksTime
General Hindi2002 hr
General Knowledge & General Science2002 hr
  • बहुवचन
  • संधि विच्छेद
  • विलोमार्थी शब्द
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • रचना एवं रचयिता
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • किले, और स्मारक कला
  • पेंटिंग और हस्तशिल्प
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्थानीय बोलियाँ मेले, त्यौहार, लोक संगीत और लोक नृत्य
  • महत्वपूर्णपर्यटन स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • राजनीतिक जागृति और एकता वास्तुकला की मुख्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपराए
  • विरास राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत और लोक देवता
  • राजस्थान के इतिहास में प्रमुख स्थलचिह्न, राजवंश, उनकी प्रशासनिक और राजस्व प्रणाली

Rajasthan SI Interview में क्या पूछा जायेगा ?

राजस्थान की लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा निकालने के बाद अंतिम चरण इंटरव्यू का रहता है। लेकिन विद्यार्थी इसी को लेकर चिन्ता में रहते हैं कि इंटरव्यू में भला ऐसा क्या पूछा जाता है और इसकी तैयारी कैसे करें।

यहां पर हम बताना चाहेंगे कि राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती में इंटरव्यू के दौरान आपसे करंट सिचुएशन से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं। और आपने जो पढाई करी है उससे संबंधित काफी सवाल पूछे जाते हैं। जैसे यदि आपने बीए, बीबीए, एमए कर रखा है तो उसी से ज्यादातर सवाल पूछे जाएंगे

यह भी पढ़े। लिंक।
Rajasthan Police Constable SyllabusClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) राजस्थान में एसआई का सिलेबस क्या ?

उत्तर 1) राजस्थान एसआई लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी के 200 प्रश्न और सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के 200 प्रश्न आते हैं।

प्रश्न 2) राजस्थान एसआई में कितनी परीक्षा होती है ?

उत्तर 2) राजस्थान पद के लिए केवल एक परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद शारीरिक टेस्ट होता है और अंत में इंटर में लिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *