Rajasthan Patwari Syllabus 2025 [PDF] राजस्थान पटवारी की भर्ती के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

Rajasthan Patwari Syllabus

राजस्थान क्षेत्र के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए इस आर्टिकल के जरिए हम Rajasthan Patwari Syllabus के ऊपर रोशनी डालने वाले हैं। और सिलेबस के साथ-साथ राजस्थान पटवारी भर्ती से संबंधित अनेक जानकारी भी प्रदान करने वाले हैं।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 के मुताबिक इसमें सबसे अधिक प्रश्न गणित तथा रीजनिंग से पूछे जाते है और वही सबसे कम प्रश्न कंप्यूटर विषय से आएंगे। नीचे दिए गए राजस्थान पटवारी एक्जाम पेटर्न से सभी छात्र को बाकी विषय का भी ज्ञान हो जाएगा।  

पटवारी को ही लेखपाल भी कहा जाता है तो Rajasthan Patwari Syllabus हो या फिर लेखपाल दोनों एक ही कहलाते हैं। जिसका कार्य गांव की जमीन से संबंधित से लेकर गांव की अनेक समस्या का ध्यान रखने का होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से सभी उम्मीदवार को राजस्थान पटवारी सिलेबस का पूरा ज्ञान हो जाएगा इसके अलावा राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीएफ भी देखने को निचे मिल जाएगी।  

Rajasthan Patwari Exam Pattern

  • राजस्थान पटवारी के पेपर में 150 क्वेश्चन करने होंगे जो की 300 अंक के होंगे।
  • पटवारी की परीक्षा 3 घंटे की होगी।
  • इसकी परीक्षा में कंप्यूटर, मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग, जनरल हिंदी, इंग्लिश और राजस्थान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।  
  • इसके पेपर में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में क्वेश्चन दिए होंगे।
  • राज्य आयोग
  • लोकायुक्त
  • लोक नीति
  • प्रमुख व्यक्तित्व
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • जिला प्रशासन
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • राज्य सूचना आयोग
  • संत एवं लोकदेवता
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
  • राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल
  • राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  • संविधान विकास
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटना घटित
  • भारत की स्थिरता, पोषण और पौष्टिकता
  • संविधान, भारतीय व्यवस्था और शासन व्यवस्था
  • प्राचीन मध्य कालक्रम भारत के उन्नत विशेषताएँ
  • विज्ञान के सामान्य रोग और दैनिक विज्ञान, पोषण पोषण, मानव शरीर स्वस्थ्य देखभाल
  • औसत
  • अनुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • एकात्मक विधि
  • बैठने की व्यवस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • श्रृंखला/सादृश्य बनाना
  • वर्णमाला परीक्षण
  • मार्ग और निष्कर्ष
  • खून के रिश्ते
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर
  • निर्णय करना
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था
  • लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना
  • गणितीय संचालन
  • क्षेत्र और मात्रा
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • Characteristics of Computers
  • RAM, ROM
  • File System
  • Input Devices
  • Computer Software- Relationship between Hardware & Software
  • MS-Office (Words, Excel/Spreadsheet, Power Point)

General Hindi

  • वाक्य शुद्ध
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद
  • मुहावरे एवं लोकोत्ति
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
  • शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद
  • समस्त पद की रचना करना
  • सामासिक पद का विग्रह करना
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • परिभाषिक शब्दवाली

General English

  • Phrases and Idioms
  • Synonyms / Antonyms
  • Correction of common errors
  • Comprehension of unseen passage
Rajasthan Patwari Syllabus PDFPDF Link
Rajasthan Patwari SyllabusClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) राजस्थान पटवारी की परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

उत्तर 1) राजस्थान पटवारी की परीक्षा में General Knowledge, Hindi & English, Reasoning, Computer और Rajasthan GK के विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिससे कुल संख्या 100 प्रश्नों की होती है।  

प्रश्न 2) राजस्थान पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 2) राजस्थान पटवारी की महीने की सैलरी लगभग 24,300 रुपए तक होती है। 

प्रश्न 3) राजस्थान पटवारी क्या काम करता है ?

उत्तर 3) एक पटवारी का मुख कार्य खेती बाड़ी की जमीन और उसकी उपज का लेखा जोखा करने का होता है। 

प्रश्न 4) राजस्थान पटवारी में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 4) राजस्थान पटवारी में केवल एक पेपर होता है जिसमें 300 अंक के 150 प्रश्न दिए होते हैं जिन्हें करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है

यह भी पढ़े।लिंक।
Rajasthan Gram Sevak SyllabusClick Here
Rajasthan SI Syllabus in HindiClick Here
Rajasthan Police SyllabusClick Here
Pashu Paricharak SyllabusClick Here

निष्कर्ष

हर राज्य के लिए पटवारी की भर्ती आती रहती है और इसी तरह हमने आज इस आर्टिकल में राजस्थान पटवारी की भर्ती के बारे मे बात की जहां हमने सभी उम्मीदवार की तैयारी के लिए Rajasthan Patwari Syllabus PDF भी उपलब्ध कराई है और इसके बारे में भी बताया है और इसके अलावा यदि कोई छात्र राजस्थान पटवारी प्रीवियस ईयर पेपर प्राप्त करना चाहते है तो वह नीचे कमेंट कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *