UP Police Syllabus in Hindi यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए नया सिलेबस।

up police syllabus in hindi

यूपी पुलिस भर्ती के लिए लाखो विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिसके बाद उन्हें UP Police Syllabus in Hindi की आवश्यकता भी पड़ती है। क्योंकि फॉर्म भरने के बाद बिना सिलेबस जाने तैयारी करना मूर्खता है। एक बार सिलेबस समझ में आ जाए, कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे तो उसके बाद तैयारी करने पर अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकते हैं। 

इसीलिए इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको UP Police Syllabus in Hindi PDF उपलब्ध कराने वाले है। लेकिन उससे पहले बता दे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें हिंदी से लेकर गणित तक के सवाल शामिल होते है।

इसके अलावा UP Police Syllabus 2025 की कैसे तैयारी करनी है, किस विषय को ज्यादा समय देना किसको नहीं। हमने नीचे बताया हुआ है साथ ही यूपी पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ भी प्रदान कराई गई है।

UP Police Constable Exam Pattern

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में चार अलग-अलग विषय से एमसीक्यू प्रश्न आते हैं।
  • यूपी पुलिस के लिए केवल एक ही लिखित परीक्षा कराई जाएगी जो की 150 प्रश्न और 300 अंक की होगी।
  • परीक्षा संपूर्ण करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न करने के 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न गलत होने के 0.5 अंक काट लिए जाएंगे।

UP Police Syllabus in Hindi

General Mathऔसत
क्षेत्रमिति
समय और कार्य
समय और दूरी
चक्रवृद्धि ब्याज
अनुपात और समानुपात
दशमलव और भिन्न
लाभ और हानि
सरलीकरण
प्रतिशत
मिश्रित
एचसीएफ और एलसीएम
छूट
साझेदारी
साधारण ब्याज
टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
General Hindi
सर्वनाम
विशेष
वाच्य
समास
सन्धि
अनेकार्थक
विलोम
तत्सम- तद्भव
पर्यायवाची
शुद्ध करना
रस, छंद, अलंकार
उपयुक्त बोध
प्रसिद्ध कवि
हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ
अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय
हिंदी भाषा पुरस्कार,
लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ
लिंग, काल, क्रिया, वचन, कारक
मुहावरे एवं लोकोक्तियां
समरूपी भिन्नार्थक शब्द
एक शब्द पर वाक्यांशों का स्थान
General Knowledge
किताबें और लेखक
लिखी हुई कहानी
पूंजी
मुद्रा
भारतीय संविधान
भारत और विश्व भूगोल
प्राकृतिक संसाधन
वैज्ञानिक प्रगति/विकास
सामयिकी
महत्वपूर्ण तिथियाँ
खेल-एथलीट जैसे आवश्यक ज्ञान
भारत और उसके निकटवर्ती देश
मानव अधिकार
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
भारतीय भाषाएँ
प्राकृतिक संसाधन
संगठनों
पर्यावरण और शहरीकरण
भारतीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति
भारतीय कृषि
UP Police Previous Year Paper [PDF]Click Here

यूपी पुलिस सिलेबस से तैयारी कैसे करें ?

UP Police Syllabus in Hindi PDF Download करने के बाद जो विषय आपको आसान लगते हैं पहले उसका चरण कीजिए और उससे अपनी परीक्षा की तैयारी की शुरुआत कीजिए।  

हिंदी की तैयारी कैसे करें – 

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में हिंदी विषय से 37 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 74 नंबर के होंगे। इसमें विलोम, पर्यायवाची, समास, मुहावरे जैसे प्रश्न आएंगे। तो इसके लिए आप किसी भी 10th या फिर किसी अन्य हिंदी प्रतियोगिता की तैयारी करने वाली किताब का सहारा ले सकते हैं। 

गणित की तैयारी कैसे करें – 

यूपी पुलिस में गणित का पेपर थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इसमें आपसे औसत, अनुपात समानुपात, ग्राफ, लाभ और हानि, समय-दूरी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी तैयारी आप 10th, 12th की किताबों से कर सकते हैं। या यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं और इसके अलावा किसी भी परीक्षा की तैयारी की पुस्तक खरीद सकते हैं।

सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करें – 

सामान्य ज्ञान का पेपर 76 अंकों का होगा जिसमें 38 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके अंदर सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान, पुस्तक, भारतीय कृषि, भारतीय भाषा जैसे प्रश्न होंगे। इसलिए आपका जीके मजबूत होना चाहिए और तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हो और साथ ही किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं बाकी पुराने जितने भी प्रश्न पत्र हैं उसको भी एक बार जरूर हल करके देख ले।

यह भी पढ़े।लिंक।
Delhi Police SyllabusClick Here
UP Police SI SyllabusClick Here
Haryana Police Constable SyllabusClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) यूपी पुलिस के पेपर में किस विषय से प्रश्न पूछे होते हैं ?

उत्तर 1) यूपी पुलिस परीक्षा में चार विषय से प्रश्न पूछे जाते जिसमें (हिंदी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षण और मानसिक योग्यता वृद्धि जैसे विशेष शामिल होते हैं।  

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि आप सभी विद्यार्थियों को ऊपर दिए गए लिंक से UP Police Syllabus PDF in Hindi मिल गई होगी। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे और साथ ही किस प्रकार का प्रवेश पत्र बनकर आएगा उसका भी अंदाजा लग जाएगा। इसके अलावा जो नई छात्र हैं या फिर जिन्हें पुराने पेपर भी चाहिए वह नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *