Rajasthan Police Constable Previous Year Paper [PDF] Hindi

Rajasthan Police Exam Paper

Rajasthan Police Exam Paper 2025 में आयोजित किया जाने वाला है। जिसकी तैयारी के लिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिये Rajasthan Police Previous Year Paper PDF उपलब्ध कराने वाले हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में केवल एक ही लिखित परीक्षा करवाई जाती है और साथ ही शारीरिक परीक्षा में दौड़ लगाकर दिखाना होता है। शारीरिक तैयारी आप अपने आप कर सकते हैं लेकिन इसकी लिखित परीक्षा को निकालने के लिए आपको किताबों के अलावा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर पेपर को भी साथ-साथ सॉल्व करना पड़ेगा। क्योंकि इसकी लिखित परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। जो आप नीचे दिए गए राजस्थान पुलिस एक्जाम पेटर्न में देख सकते हैं।

Rajasthan Police Exam Pattern

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम के लिए कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा करवाई जाएगी। जिसके प्रश्न पत्र में 75 अंक के 150 प्रश्न पुरे करने होंगे। इसके पेपर में सबसे अधिक सवालों की संख्या रीजनिंग और कंप्यूटर के प्रश्नों की होगी।

नीचे दिए गए राजस्थान पुलिस एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा समय मात्र 2 घंटे का होगा। जिसमें आपको अधिक से अधिक प्रश्न करने होंगे। तथा गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

SubjectsQuesMarks
Reasoning, Logic & Basic Computer Literacy6030
Statutory Provision of Knowledge 3517.5
GK, Current Affairs, Social Science & General Science1005
Geography, History, Polity, Economy, Culture & Arts of Rajasthan4522.5
Total15075

Rajasthan Police Exam Paper

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न के मुताबिक प्रश्नों की संख्या 150 रहने वाली है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए हमने नीचे Rajasthan Police Constable Exam Paper की पीडीएफ उपलब्ध कराई है। जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में प्रश्न दिए गए हैं।

Rajasthan Police Constable Exam PaperPDF Link
Rajasthan Police Previous Year PaperPDF
Rajasthan Police Previous Year PaperPDF
Rajasthan Police Previous Year PaperPDF
Rajasthan Police Previous Year PaperPDF
Rajasthan Police Previous Year PaperPDF

Rajasthan Police Physical Test

जैसा कि सभी को मालूम है कि पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा के अलावा शारीरिक परीक्षा भी देनी पड़ती है। इसीलिए Rajasthan Police Previous Year Paper देने से पहले हम आपको Rajasthan Police PST Test के बारे में विस्तार से समझा देते हैं –

Post NameMaleFemaleEx-servicemanST/SC of Tribal Sub-Plan AreaMarks
Constable GD & Police Telecom25min35min30min30min30
Constable Driver & Band25min35min30min30min20

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

राजस्थान पुलिस की भर्ती के लिए पुरुष की हाइट 168 सेंटीमीटर तो वहीं महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। बाकी ट्राइबल केटेगरी और पुरुष की छाती का माप कितना होना चाहिए वह आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

CategoryHeightChest
Male General Category168cm81-86cm
Male Tribal Category160cm74-79cm
CategoryHeightWeight
Female General Category152cm47.5kg
Female Tribal Category145cm43kg

FAQ’s

प्रश्न 1) राजस्थान पुलिस परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

उत्तर 1) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास करने के लिए General/OBC वाले छात्र को न्यूनतम 40% और SC/ST वाले छात्र को 36% लाने पड़ते हैं।

प्रश्न 2) राजस्थान पुलिस परीक्षा में कितने पेपर होते हैं ? 

उत्तर 2) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा कराई जाती है। जहा लिखित परीक्षा का पेपर 150 प्रश्न और 75 अंक का आता है।

यह भी पढ़े।लिंक।
Rajasthan Old BSTC PaperClick Here
Rajasthan Patwari SyllabusClick Here

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि राजस्थान पुलिस की तरफ से आई भर्ती की तैयारी के लिए आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीएफ मिल गई होगी। और साथ ही Rajasthan Police Constable Exam Paper Pattern भी अच्छी तरह समझ में आ गया होगा।  

इसी के साथ हमारी वेबसाइट पर आपको अन्य परीक्षाओं के सिलेबस तथा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीएफ भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसकी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *