UP Lekhpal Previous Year Paper [PDF] पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र यहाँ से करे डाउनलोड।

UP Lekhpal Previous Year Paper PDF

UPSSSC द्वारा कराई जाने वाली लेखपाल की भर्ती के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित होने वाली है। ऐसे में किसी विद्यार्थि को लेखपाल के सभी पुराने पेपर ढूंढने में परेशानी न हो इसीलिए हम इस आर्टिकल के जरिए UP Lekhpal Previous Year Paper PDF उपलब्ध कराने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश लेखपाल बनने के लिए केवल एक ही एग्जाम क्लियर करना पड़ता है। जिसमें हिंदी, गणित, अंग्रेजी और रूरल डेवलपमेंट विषय से प्रश्न दिए होते हैं। जिसका विवरण नीचे उपलब्ध कराए गए पुराने UP Lekhpal Previous Year Paper in Hindi को हल करके आप देख सकते हैं।  

लेखपाल कौन होता है ?

लेखपाल को हम लोग विलेज अकाउंटेंट के नाम से भी जानते हैं। जिसे अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है। एक तरीके से देखा जाए तो लेखपाल रेवेन्यू डिपार्टमेंट का ही अधिकारी होता है। जिसके सभी कार्य गांव से संबंधित रहते हैं जहां उन्हें उन सभी कार्यों का रिकॉर्ड रखना पड़ता है जो कार्य गाँव से सम्भन्दित किया गया हो। जैसे की – गांव में किसके पास कितनी जमीन है, जमीन किसके नाम पर है, जमीन किस प्रकार की है इत्यादि।

इसको आसानी से समझे तो जमीन से जुड़े सभी कार्य लेखपाल की निगरानी में होते हैं। जिसमें जमीन का खरीदना या फिर बेचना भी लेखपाल की मौजूदगी में किया जाता है। जिसकी सभी खबर लेखपाल अधिकारी को रहती है।

UPSSSC Lekhpal Qualification

उत्तर प्रदेश लेखपाल की भर्ती में आवेदन करने के लिए छात्र का 12वीं पास होना जरूरी है। अतः छात्र की आयु सीमा 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।  

इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का कोई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। अब चाहे वह CCC का सर्टिफिकेट हो या कोई अन्य सर्टिफिकेट भी हो सकता है।

UP Lekhpal Previous Year Paper PDF

लेखपाल में अधिकतर हजारों भर्ती निकलती है और लेखपाल 2025 भर्ती में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। जिसके चलते इसकी परीक्षा के लिए कई विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है और यदि आप भी पहेली बार में परीक्षा निकलना चाहते हैं तो UP Lekhpal Previous Year Paper को हल करना बिल्कुल भी नजअंदाज ना करें।

नीचे दिए गए पीडीऍफ़ लिंक की मदद से आप लेखपाल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर बाकि अन्य पीडीऍफ़ भी प्राप्त कर सकते है।

UP Lekhpal Previous Year Paper PDFPDF Link
UP Lekhpal Previous Year Paper 2016PDF
UP Lekhpal Previous Year Paper 2016PDF
UP Lekhpal Previous Year Paper 2015PDF
UP Lekhpal Previous Year Paper 2015PDF
UP Lekhpal Previous Year Paper 2015PDF
UP Lekhpal Previous Year Paper 2015PDF
UP Lekhpal Syllabus in HindiClick Here

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के ऊपर चर्चा की और उम्मीदवार के लिए लेखपाल परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए UP Lekhpal Previous Year Paper PDF भी उपलब्ध कराई। ऐसे में यदि आप या फिर आपका कोई दोस्त हो जो लेखपाल की तैयारी कर रहा हो तो उसके साथ यह पीडीएफ जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *